गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- मुरादनगर। प्रीतविहार कॉलोनी में बदमाशों ने शुक्रवार रात को दूध कारोबारी के मकान से 2.60 लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस जांच के रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है। प्रीत विहार कॉलोनी निवासी सुनील कुमार दूध कारोबारी हैं। शुक्रवार को वह परिवार के साथ शादी में गए थे। देर रात लौटे तो उनके मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा हुआ था। सुनील ने बताया कि बदमाश सेफ, संदूक का ताला तोड़कर 2.60 लाख रुपये नकद, 20 तोला सोना, ढाई किलो चांदी, लैपटॉप और कपड़े सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...