गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- लोनी। नवीन कुंज कॉलोनी में चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर हजारों की नकदी के अलावा सोने और चांदी के जेवर चुरा लिए। 24 जुलाई की घटना में पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की है। नवीन कुंज कॉलोनी में भारती अपने पति कृष्ण कुमार के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई की रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर कमरे की अलमारी का ताला तोड़ा और इसमें रखी करीब 15 हजार रुपये की नकदी, करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के समय वह पति के साथ रिश्तेदारी में गई हुई थीं। घर लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...