गाज़ियाबाद, मई 3 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र स्थित मकान से शुक्रवार तड़के दो मोबाइल व लैपटॉप चोरी हो गए। खोड़ा के प्रकाश नगर में रहने वाले केवल कुमार झा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार रात कमरा बंद कर सोए थे। सुबह उठे तो उनके दोनों मोबाइल फोन और लैपटॉप गायब था। काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को शिकायत दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...