गाज़ियाबाद, मई 4 -- लोनी। लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में बदमाशों ने मकान में घुसकर गहने, नकदी व मोबाइल समेत लाखों की चोरी कर ली। घटना एक सप्ताह पुरानी है, जिसमें शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। परमहंस विहार कालोनी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह सोमवार बाजार स्थित एक मकान में किराए पर रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। एक सप्ताह पहले वह परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। आरोप है कि देर रात चोरों ने घर से 22 हजार रुपये, एक जोड़ी कान के कुंडल, दो मोबाइल व बच्चे का स्कूल बैग चुरा लिया। सुबह जागने पर उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...