लखीमपुरखीरी, जुलाई 16 -- शहर के मोहल्ला मुन्नूगंज में एक पुराने मकान विवाद को लेकर जमकर बवाल हो गया। गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताते हैं कि मुन्नुगंज निवासी रामचन्द्र सिंह पुत्र नन्दा सिंह का अपने ही परिजनों के साथ एक मकान को बेचने के मसले पर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को जब रामचन्द्र सिंह अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी विपक्षी जगवीर सिंह पुत्र रामचन्द्र और शिवम सिंह पुत्र जगवीर, दोनों निवासी मुन्नुगंज, मौके पर पहुंचे और विवाद करने लगे। पीड़ित रामचन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों ने मकान बेचने को लेकर गंदी-गंदी गालियां दीं और अचानक लाठी से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने मकान बेच...