फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 15 -- शमसाबाद, संवाददाता। वाजीदपुर गांव में एक स्कूल अवैध रूप से संचालित होता पाया गया। इस पर खंड शिक्षाधिकारी ने नाराजगी जतायी और इसे बंद करने का निर्देश दिया। खंड शिक्षाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर मेंं जब वह स्कूल पर पहुंचे तो एक पक्के मकान के अंदर प्राइवेट विद्यालय में करीब आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे बैठे मिले। इस पर स्कूल संचालक से जब अभिलेख मांगे गये तो संचालक कुछ बता नहीं पाये। उन्होंने बताया कि इस पर विद्यालय को बंद करने के निर्देश दे दिये गये हैं।अगर दोबारा स्कूल संचालित मिला तो रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 70 बच्चे मिले थे। विद्यालय संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा जायेगा। सही जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...