मुजफ्फर नगर, मई 1 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर दिनदहाडे चोरों ने मकान से लाखों के जेवरात व नगदी चोरी कर ली। दिनदहाडे चोरी की वारदात होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल की। मिमलाना रोड निवासी फहीम का परिवार गुरुवार को डाक्टर के यहां गया था। मकान पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने दिनदहाडे में लगी खिडकी को उखाड दिया और मकान में दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारियों को खंगालकर लाखों के जेवरात व नगदी चोरी कर ली। घर वापस पहुंचे परिजनों ने कमरों में सामान बिखरा देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की। मकान मालिक ने थाने पर तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...