कानपुर, दिसम्बर 26 -- श्याम नगर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को अचानक मकान के कमरे में आग लग गई। जिससे गृहस्थी का रखा सामान जल गया। आग लगने पर शोर मचाते हुए परिवार के लोग बाहर निकले। जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक सारा सामान जलकर राख हो गया था। वहीं जानकारी पाकर पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया भी पीड़ित के घर पहुंचे। जहां पर उन्होंने परिवार को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन देकर डीएम को मदद के लिए पत्र भी लिखा। साथ ही उन्होंने ठंड के चलते परिवार को गर्म कपड़े भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...