गाजीपुर, सितम्बर 18 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के दरौली (सुमित्रा कटरा) रेलवे स्टेशन के समीप एक मकान पर कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा हमला कर तोड़फोड़ व गाली-गलौज किए जाने के मामले में पीड़ित रमाशंकर यादव की तहरीर पर सात लोगों के विरूद्ध बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 31 जुलाई 2025 को मच्छरमारा गांव के उमेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, मदनलाल, लालचंद, उदल, रामअवध तथा बाबूलाल एकजुट होकर उसके मकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए पत्थरों से प्रहार कर मकान के सामने के छज्जे में तोड़फोड़ करने लगे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सात नामजद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...