आगरा, जून 18 -- थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके में रहने वाले खराद कारीगर के बंद मकान को चोरों ने दिनदहाड़े निशाना बनाया। दूसरी चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। 30 मई को संजीव नगर फाउंड्री नगर निवासी विपिन शर्मा मकान का ताला लगाकर फैक्ट्री गए हुए थे। शाम को लौटे तो घर का ताला टूटा था और अलमारी का समान बिखरा हुआ मिला। सोने-चांदी के आभूषण व 35 हजार रुपये गायब थे। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जीवन नगर निवासी किशन उर्फ बंटी पुत्र जगदीश प्रसाद और पंकज पुत्र बकिलाल दोनों दोस्त हैं। महंगे शौक के लिए अक्सर बंद मकानों को निशाना बनाते हैं। पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। इनसे तमंचा व एक जिंदा कारतूस, एक जोड़ी कुंडल, लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्ति व 1200 रुपये नकद बरामद...