लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- गोला-अलीगंज रोड पर बुधवार रात करीब 9 बजे बड़ा हादसा हो गया। अलीगंज की ओर से आ रहा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्थित एक मकान में जा घुसा। तेज टक्कर से मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कंटेनर का केबिन भी बुरी तरह टूट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे चालक गोपाल पुत्र सतीश चंद्र, निवासी बरमूपुर जिला औरैया को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मकान मालिक राजमुन निशा पत्नी स्वर्गीय नादिर अली के अनुसार हादसे के वक्त घर में मौजूद लोगों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन घर का हिस्सा गिरने से भारी नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...