मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- रात्रि में एक युवक एक महिला के मकान में घुसकर गलत नियत से उसके बैड पर लेटकर छेड़छाड़ करने लगा । गांव ताजपुर कलां निवासी रणकुमार की पत्नी प्रीति ने बुधवार को थाने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार की रात वह घर में अकेली सो रही थी। उसका पति व ससुर घेर में सोये थे। इस बीच एक व्यक्ति घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मुंह कपड़े से दबा दिया। वह उठकर बाहर जाने लगी तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। सुबह होने उसने पति व ससुर को घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...