गाज़ियाबाद, जून 25 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र स्थित मकान में घुसकर चोर चार लैपटॉप चोरी कर ले गए। लाजपतनगर निवासी विपिन लखेरा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 13 जून की रात को वह बाहर गए थे। 14 जून को लौटे तो घर से चारों लैपटॉप गायब हो चुके थे। तीन लैपटॉप कंपनी के थे, जबकि एक उनका था। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोर की पहचान के प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...