लखीमपुरखीरी, जुलाई 19 -- इलाके के दौलतापुर गांव में मकान की तराई कर रहे एक किशोर को करंट लग गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसा दौलतापुर गांव में हुआ, जहां गांव निवासी रमन कुमार अपने निर्माणाधीन मकान की दीवार की तराई कर रहा था। मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से पानी में करंट उतर आया। इस हादसे में किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद परिवार के लोग घायल रमन को तत्काल पलिया सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से परिजन उसे लखनऊ ले गए। वर्तमान में रमन का इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...