शामली, जनवरी 20 -- मजदूर के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। पीड़ित ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। गांव रामड़ा निवासी साबिर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे उसके मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। शोर-शराबा होने पर आस-पड़ोस के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घरेलू सामान जल चुका था। साबिर ने बताया कि उसके मकान में आग के कारण 40-42 हजार रुपये भी राख हो गए। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...