मेरठ, नवम्बर 6 -- शास्त्रीनगर सेक्टर-दो निवासी सिक्योरिटी गार्ड के मकान में बने स्टोर रूम में बुधवार सुबह आग लग गई। मकान के धुंआ निकलते देख पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग बुझाई। आग से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। पंजाब नेशनल बैक के बराबर में शास्त्रीनगर सेक्टर में हरिराम का परिवार रहता है। मकान में उसके माता-पिता और पत्नी पिंकी, बेटे रौनक के साथ रहते है। बुधवार सुबह मकान के दूसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई। मकान से धुंआ निकलते देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। रौनक ने पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से स्टोर रूम में रखा सामान जलकर राख हो गया। उधर, नौचंदी थाना प्रभारी इलम सिंह ने बताया कि आग को...