फरीदाबाद, जुलाई 30 -- फरीदाबाद। तिरखा कॉलोनी स्थित एक तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर बुधवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची एक दमकल की गाड़ी और पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार तिरखा कॉलोनी की गली नंबर 6 में देवेंद्र नामक व्यक्ति का तीन मंजिला मकान है। इस मकान के पहले और दूसरे फ्लोर पर किराएदार रहते हैं। जबकि भूतल पर देवेंद्र का परिवार रहता है। बुधवार दोपहर अचानक मकान की पहली मंजिल पर रहने वाले किराएदार के मकान में आग लग गई। इससे आसपास रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग शोर मचाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग बेकाबू होने के बाद डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ...