गाज़ियाबाद, मई 17 -- मुरादनगर। गुलशन कॉलोनी में एक मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच फरार हो गए। आरोपी एनसीआर में पटाखों की आपूर्ति करते थे। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिली रही थी कि शहजादपुर मार्ग स्थित गुलशन कॉलोनी में एक मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम किया जा रहा। इस पर पुलिस ने मकान की रेकी शुरू कर दी। शुक्रवार देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त मकान में छह से सात लोग पटाखे बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी ने पुलिस बल के साथ उक्त मकान पर छापा मारा। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर पांच आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम इरफान गांव असालतनगर थाना...