गाज़ियाबाद, जून 23 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने मकान मालिक समेत तीन पर चोरी का आरोप लगाया है। कड़कड़ मॉडल निवासी अंजलि मिश्रा ने बताया कि 28 मई को उन्होंने 75 हजार रुपये एक बर्तन में रखकर इसे तखत के नीचे रख दिया था। 20 जून को देखा तो पैसे गायब थे। इसी दिन मकान मालिक विजय झा, पत्नी व बेटे यह मकान खाली कर दिल्ली के रोहिणी में रहने चले गए। उन्हें शक है कि विजय व उनके परिजन ही पैसे चोरी कर ले गए। रिपोर्ट दर्ज कर जांच पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...