बरेली, अक्टूबर 5 -- फतेहगंज पश्चिमी। बल्लिया में मामूली बात पर मकान मालिक ने महिला को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बल्लिया गांव निवासी ममता पत्नी रविंद्र चौधरी की शादी बिहार में हुई थी। वह मायके में हरीश के मकान में किराये पर रहती हैं। उनका आरोप है कि शुक्रवार शाम मकान मालिक की पत्नी ने पूरे घर की सफाई करने के बाद कूड़ा उनके कमरे के आगे आंगन में डाल दिया। उन्होंने कूड़ा उठाने को कहा तो मकान मालिक आक्रोशित हो गया। शनिवार सुबह मकान मालिक की पत्नी ने लकड़ी की फंटी और डंडे से उनको बेरहमी से पीटा। उनके पति मजदूरी करने गए हुए थे। मकान मालिक के घर आने पर उनसे शिकायत की तो उसने भी पत्नी के साथ मिलकर उन्हें पीटा। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर जांच की जा रही है। आरोप ...