गोरखपुर, मार्च 3 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के पटखौली में बैंक के नीलामी मार्फत लिए मकान का निर्माण करा रहे मकान मालिक को मनबढ़ों ने रविवार को लाठी-डंडे और रॉड से मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र सहबाजगंज वार्ड नंबर पांच निवासी अजय शुक्ला ने पुलिस को बताया कि पटखौली स्थित केनरा बैंक द्वारा नीलामी किए गए 1300 वर्ग मीटर मकान को लिया है। रविवार को मकान का निर्माण कार्य करा रहे थे। उस मकान को अपना कहने वाले मनबढ़ों ने लाठी-डंडा और रॉड से हमला बोल दिया। पुलिस राजेश्वर विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, मंगल विश्वकर्मा, शिवम, शुभम, श्याम, राजू, रामचरन समेत अन्य पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...