सुपौल, फरवरी 21 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के मलहद वार्ड 15 में बुधवार की रात चोरों ने कृष्णानंद झा के सूने घर को निशाना बनाया। भगवान घर समेत एक अन्य कमरे से करीब पांच लाख से अधिक मूल्य के जेवरात चुरा लिए। घटना बुधवार देर रात की है। गुरुवार सुबह छोटे भाई को पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात की। मामले में कृष्णानंद झा के छोटे भाई विक्रम झा ने शिकायत दर्ज कराई है। विक्रम झा ने बताया कि उनका भाई परिवार के साथ झारखंड के पाकुड़ जिले में रहते हैं। उनकी मां मीरा देवी मलहद स्थित भाई के घर रहकर देखभाल करती थी। 28 जनवरी को उसकी मां मीरा देवी बड़े भाई के पास पाकुड़ गई थी। वहां से कुंभ में स्नान करने चली गई थी, इस वजह से वापस लौटने में देरी हुई। उधर, सू...