सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- महानगर के मोहल्ला माधवनगर में एक महिला के जेवरात उसी का किराएदार अपने साथी के साथ मिलकर लेकर फरार हो गया।आरोपी अपना सामान घर में ही छोड़कर चले गए। दोनों के खिलाफ पीड़ित महिला ने नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। माधव नगर स्थित रविदास मार्ग निवासी सुमन भार्गव पत्नी स्वर्गीय राकेश भार्गव के मुताबिक उसके दो बेटे गुड़गांव में नौकरी करते हैं। पिछले पांच वर्ष से उसके मकान में किराएदार परीक्षित पुत्र लोटन सिंह निवासी गांव माजरी थाना फतेहपुर अपने साथी जोनी कुमार के साथ रह रहा था। महिला का आरोप है कि करीब चार माह पूर्व उसने घर में रखे सोने के जेवराज चेक किए थे और इसके बाद जब दो दिन पहले दोबारा जेवरात देखे तो आधे जेवरात गायब थे और आरोपी परीक्षित व उसका साथी जोनी कुमार भी 18 अक्टूबर के बाद से घर में नहीं है। केवल उनका सामान ही घर...