हरिद्वार, सितम्बर 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र में मकान बेचने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। विजय लक्ष्मी निवासी शारदा नगर ज्वालापुर हाल निवासी राजविहार फेस-1, जगजीतपुर ने बताया कि उन्होंने 13 दिसंबर 2018 को पिंकी चौहान से सात लाख छह हजार रुपये में मकान खरीदा था। यह मकान जगजीतपुर क्षेत्र में स्थित है। रजिस्ट्री हरिद्वार के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में कराई गई और उसी दिन से वह मकान में रहने भी लगीं। आरोप है कि विक्रेता पिंकी चौहान ने यह तथ्य छुपा लिया था कि मकान पहले से ही न्यायालय में विवादित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...