लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता चिनहट कोतवाली में व्यापारी ने मकान बेचने का झांसा देकर 25 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। विश्वासखंड निवासी धर्मेंद्र सिंह की पहचान विकल्पखंड निवासी विजय पाल सिंह से है। विजय पाल ने बेटी की शादी करने के लिए मकान बेचने की इच्छा जताई। आरोपित ने धर्मेंद्र से मकान खरीदने के लिए कहा। करीब 35 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने करीब 25 लाख रुपये विजय को दिए थे। धर्मेंद्र के मुताबिक रुपये मिलने के बाद विजय ने मकान बेचने से मना करते हुए रुपये लौटाने की बात कही। साथ ही पीड़ित को कई चेक दिए जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह से शिकायत की थी। जिनके निर्देश पर चिनहट कोतवाली में विजय पाल, उसके बेटे शिवम सिंह, बेटी और साथ्ज्ञी हरिबहादुर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज...