गिरडीह, अक्टूबर 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मकान बनाने के सवाल पर बुधवार के सुबह दो पक्षों के बीच मार पीट हो गई। मार पीट की घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसमें युगल हजाम व उनकी मां गिरधारी देवी दूसरे पक्ष के विरेंद्र कुमार शामिल है। इसमें युगल हजाम की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भलकुदर गांव से जुड़ा हुआ है। इस सबंध में युगल हजाम की मां गिरधारी देवी ने कहा कि वे अपने खरीदी हुई जमीन पर मकान बना रही थी। दूसरे पक्ष के तेजन हजाम ने उक्त जमीन पर मकान बनाने से रोक दियाा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गई। तेजन हजाम व उनके परिवार के अन्य...