रांची, दिसम्बर 10 -- रांची। सेना में हवलदार के पद पर तैनात जवान धर्मेंद्र सिंह से मकान बनाने के नाम पर 1.47 लाख रुपए की ठगी की गई है। धर्मेंद्र सिंह ने मनोज श्रीवास्तव के विरूद्ध विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में जम्मू में पोस्टेड हैं। दिसंबर 2024 में मकान बनाने के नाम पर मनोज ने उनसे 1.47 लाख रुपए लिया था। बोला था कि एक महीने में घर बना देंगे। लेकिन, राशि लेने के बाद न तो उसने घर बनाया और न ही पैसे ही वापस किया। परिवार के सदस्य जब उससे पैसे वापस करने का दबाव बनाए तो आरोपी ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...