प्रयागराज, अप्रैल 27 -- प्रयागराज। फतेहपुर जिले के धाता निवासी रामसूरत पांडेय प्रयागराज के अलका विहार कॉलोनी, पूरामुफ्ती में मकान बनवा रहे है। जिस बात को लेकर पड़ोस के रहने वाले दिनेश प्रसास नशे में गाली-गलौज करते हैं। आरोप है कि मजदूरों को भी धमकी दी जाती है। 13 अप्रैल की शाम आरोपी ने निर्माणाधीन भवन में आकर धमकी दी कि यहां से भाग जाओ मैं तुम्हे यहां रहने नहीं दूंगा। साथ ही जान से मारने तक की धमकी दी गई। रामसूरत पांडेय ने पूरामुफ्ती थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...