मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- राजनीतिक संगठन की ओर से मकान बनवाने के लिए एक युवक ने दूसरे युवक से बीस हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना भोपा क्षेत्र के तिस्सा गांव निवासी रोमी कुमार ने थाना ककरौली में तहरीर देकर बताया कि करीब दो माह पहले ककरौली निवासी एक युवक ने उसे राजनितिक संगठन की ओर से मकान बनवाने का लालच दिया। उसके बदले आरोपी ने पीड़ित से बीस हजार रुपए की मांग की। आरोपी के बहकावे में आकर पीड़ित ने उसे बीस हजार रुपये व आधार कार्ड आदि कागज दे दिए। पीड़ित का कहना है कि आरोपी युवक ने न तो मकान बनवाया और न ही अब उसके रुपये लौट रहा है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...