मेरठ, मई 5 -- मेरठ। आवास एवं विकास परिषद द्वारा मकान पर सील लगाए जाने के बाद मकान मालिक सौरभ शर्मा ने परिषद के अधिशासी अभियंता एसपी सिंह के निर्देश पर मकान के सामने बनाए गए रैंप को तोड़ दिया है। सौरभ शर्मा का कहना है कि अब परिषद को उनके मकान पर लगी सील को खोल देना चाहिए ताकि वह परिवार के साथ मकान में जा सकें। शास्त्रीनगर के एफ 140 भूखंड पर सौरभ शर्मा मकान बना रहे हैं। अवैध निर्माण की शिकायत पर आवास एवं विकास परिषद ने उनके मकान पर सील लगा दी थी। इसके विरोध में शनिवार को सौरभ शर्मा ने परिवार के साथ परिषद कार्यालय पर धरना देकर घर पर लगी सील खुलवाने की मांग की थी। अधिशासी अभियंता एसपी सिंह ने घर के बाहर फुटपाथ पर बनाए रैंप को तोड़ने पर सील खोलने का आश्वासन दिया था। सौरभ शर्मा ने बताया उन्होंने रैंप को तोड़ दिया है। अब परिषद अधिकारी घर पर लगी ...