बागपत, मई 28 -- किरठल गांव में ग्राम प्रधान पति व उसके बेटे की दंबगई के चलते किसान ने गांव से पलायन करने का निर्णय लेकर अपने घर की दीवार पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पाकर अपना सामान गाड़ी में भर लिया। ग्रामीणों की मिन्नतों के बाद उसने अपना निर्णय वापस लिया। चेतावनी दी कि अगर चार दिन के अंदर आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं हुई तो वह गांव से परिवार सहित पलायन कर लेगा। किरठल निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि दो माह पहले बड़ौत से प्रधान पति के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई जितेन्द्र उर्फ जित्ते का अपरहण कर लिया था। सभी आरोपियों ने उसके भाई की जंगल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की थी। अपहरण की विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। उसने बड़ौत थाने में प्रधान पति के बेटे सहित 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को ...