मिर्जापुर, अगस्त 8 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव में गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर धारा 82 की नोटिस चस्पा कर कुर्की की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि खम्हरिया गांव निवासी सर्वेश कुमार के विरुद्ध न्यायालय में आपराधिक मामले लंबित है। अभियुक्त लगभग दो वर्ष से न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुआ। जिस पर न्यायलय की ओर से नोटिस भी जारी की गई, लेकिन अभियुक्त के घर पर न मिलने पर नोटिस वापस हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...