बिजनौर, अक्टूबर 27 -- मकान कब्जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष की 34 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। देर रात्रि को सीओ ओर नायब तहसीलदार की उपस्थिति में मकान पर ताला लगाकर ग्राम प्रधान को चाबी सौंप दी। ग्राम कासमपुर लेखराज स्थित मकान पर नबील एवं शहजाद निवासी बैरमाबाद गढ़ी मकान अपना बताते हुए कब्जा लेने को लेकर काफी समय से प्रयासरत थे। शहजाद पक्ष का दावा है कि नबील पुत्र अतीक अहमद निवासी बैरमाबाद गढ़ी के नाम उक्त मकान का बैनामा अक्टूबर 2024 में हुआ था। इससे पूर्व उक्त जमीन के 6 बैनामे हो चुके हैं। वहीं नाजरा का दावा है कि उसने नरेश निवासी कासमपुर लेखराज से मकान को खरीदा है। जिसका बैनामा भी उसके पास है। वह पांच छह साल से मकान में रह रही है। मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। आरोप है कि शनिवार शाम को नाजरा अपनी बेटी नव्या...