कौशाम्बी, अप्रैल 28 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौंरई बुजुर्ग निवासी अंकित पुत्र विष्णु दत्त ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले सिराथू के रामलाल का पूरा में एक मकान खरीदा था। इस मकान को इंद्र कुमार उर्फ भैयन पुत्र कंचन को किराए पर दे रखा था। इसी के एक कमरे में ऑफिस बना रखा था। पीड़ित की मानें तो किराएदार ने पूरे मकान में कब्जा कर लिया है। ताला तोड़कर उसने ऑफिस भी कब्जा लिया है। रविवार को इसका विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ मिलकर पिटाई की। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...