गोरखपुर, नवम्बर 24 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के बांहपुर गांव में एक महिला ने मकान पर कब्जे की कोशिश और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जया देवी का कहना है कि वह रामजानकी मार्ग किनारे स्थित आबादी की जमीन पर 25 वर्ष से मकान बनाकर रह रही हैं, लेकिन गांव के ही कुछ लोग कब्जे की नीयत से रविवार शाम जबरन घुस आए। विरोध करने पर उन्हें और उनकी नाबालिग बेटी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया तथा उनके मंगलसूत्र की चैन टूटकर गायब हो गई। आरोपितों पर जाति सूचक गालियां देने और जानमाल की धमकी का भी आरोप है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...