बिजनौर, जून 23 -- सोशल मीडिया पर एक युवती के मकान पर अवैध कब्जे सहित गलत कृत्य करने की वीडियो वायरल हो रही है। आरोप है कि उनके घर पर रह रहे व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा करते हैं। पुलिस की जांच में युवती के लगे सभी आरोप झूठे पाए गए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवती एक कालोनी की निवासी है। आरोप लगाया कि घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक परिवार रहता है। जो आए दिन झगड़ा करता है। शराब के नशे में उत्पात मचाते हैं। पुलिस ने जब वायरल वीडियो की जांच की तो पता लगा जो युवती के परिवार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। युवती के माता-पिता ने गांव केदारपुर मोहड़ी निवासी अवनीश चौहान को अपने घर का 35 लाख रुपए में बैनामा कराया था। जब अवनीश ने घर का बैनामा करा लिया तो उसे पता लगा कि मकान पीएनबी ने कर्ज के चलते नीलाम कर रखा है। बैनाम...