मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए युवक ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है, जिस पर जांच शुरू हो गई है। बिलारी के मोहल्ला महाजनान के रहने वाले संजीव कुमार एडवोकेट पुत्र राम अवतार सिंह ने उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर कहा कि उनके 56 वर्ग मीटर मकान पर उनके सगे भांजे ऋषभ सक्सेना व हर्षित सक्सेना ने अवैध रूप कब्जा कर रखा है। आरोप है कि दोनों ने उन्हें इतना धमकाया कि जबरन जमीन का बिना नापतोल किए हुए बैनामा करना पड़ा। अधिवक्ता का आरोप है कि अब दोनों उन्हें धमकाते हैं। जिससे उनके परिवार की जान माल का खतरा बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...