मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा/मांट,राधा कृष्ण की विवाह स्थली भांडीरवन में यहां के निवासी परिवार द्वारा मकान का पुनः निर्माण कराया जाने की शिकायत के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम एसडीएम के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने फिलहाल निर्माण की आड़ में अतिक्रमण ना करने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि भांडीरवन में मौजूदा सेवायतों के अलावा दाऊजी मंदिर से सटा हुआ सीताराम का काफी पुराना मकान बना हुआ है। सीताराम के चारों पुत्र वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं। सीताराम के निधन के बाद पुत्रों का भांडीरवन भी आवागमन कम हो गया। पिछले दिनों मकान का निर्माण शुरू करते ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। सेवायत पक्ष के सुरेश चन्द व अन्य का कहना है कि उक्त मकान उनकी पैत्रिक जमीन है और शिवदत्त पक्ष अवैध...