प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 31 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के जयसिंहगढ़ गांव में मोहम्मद वसीम ने कंधई पुलिस से शिकायत की कि घर के बगल बाग मौजूद हैं, जिसमें दो अन्य हिस्सेदार हैं। बंटवारे में उक्त आरोपी स्वयं निर्माण कार्य कर रहे हैं, जब पीड़ित कुछ निर्माण कार्य शुरू करता है तो आरोपी दबंगई के बल पर रोककर मारपीट करने लगते हैं। जमीन के बंटवारे में सभी हिस्सेदार का आपसी समझौता भी हो चुका है। इसके बावजूद भी पड़ोसी निर्माण कार्य को रोक दे रहे हैं। दो दिन पहले मकान का काम शुरू होने पर आरोपियों ने गाली-गलौज मारपीट की, पीड़ित मोहम्मद वसीम ने शनिवार को पड़ोस के तीन लोगों को नामजद करते कधंई पुलिस को तहरीर दी है। चौकी प्रभारी दीवानगंज दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है मौके पर पुलिस गई थी। दोनों पक्षों को चौकी पर बु...