कौशाम्बी, जुलाई 12 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के ख्वचकीमई गांव निवासी मो. फैजान ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि इन दिनों वह अपने पुराने मकान के भीतर निर्माण करा रहा है। आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले कुछ लोग निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने हुए गाली-गलौच करते हैं। विरोध पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। डीएम ने सिराथू एसडीएम को जांच कर कार्रवाई कराने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...