नोएडा, जून 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित खेड़ी गांव के रहने वाले दो लोगों ने फर्म की संचालिका और उसके सहयोगी पर मकान नवीनीकरण कराने के नाम पर 20 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती और उसके सहयोगी समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक खेड़ी गांव के अन्नू बैसला और सतेंद्र सिंह को अपने मकान का नवीकरण कराना था। इसके लिए उन्होंने नोएडा सेक्टर-10 स्थित कंस्ट्रक्शन फर्म की संचालिका ऐश्वर्या पराशर और उसके सहयोगी कौशल झा से संपर्क किया था। अन्नू बैसला से 19 लाख 51 हजार रुपये में सौदा तय हुआ, इसमें बतौर बयाना 45 हजार रुपये नगद दिए गए। इसके बाद सात लाख रुपये आनलाइन और 11 लाख रुपये नगद दे दिए गए। सतेंद्र से 17 लाख 50 हाजर रुपये में सौदा तय हुआ। सतेंद्र ने बतौर बया...