लखनऊ, जनवरी 2 -- निलमथा की दुर्गापुरी कालोनी में निजी कंपनी कर्मी के मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर नकदी और जेवर समेत 20 लाख का माल पार कर ले गए। पारा के कुल्हड़कट्टा में घर का ताला तोड़कर वारदात की। महानगर में पतंजलि स्टोर में सेंध लगाई। सदर में शीतला माता मंदिर में घुसे चोरों ने हनुमान जी के पैर छुए और दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी पार कर ले गए। चोर सीसी फुटेज में कैद हो गया है। निलमथा दुर्गापुरी कालोनी निवासी शरद पांडेय के पिता का निधन 14 दिसंबर को हो गया था। वह परिवार के साथ पैतृक आवास रायबरेली गए थे। 22 दिंसबर को लौटे तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा देखकर अवाक रह गए। अंदर पहुंचे तो कमरे समेत अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे थे। उन्होंने बताया कि चोर नकदी और जेवर समेत 20 लाख का माल पार कर ले गए हैं। सीसी फुटेज में चोर 21 की रात करीब...