प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। मीरापुर निवासी एक व्यक्ति से 24 लाख 93 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठगी का आरोप आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एक कर्मचारी पर है। आरोपी रुपये लेने के बाद फर्जी बैंक एजीएम से बात कराता था। भुक्तभोगी ने सिविल लाइंस थाने में आरोपी और उसके पिता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मीरापुर निवासी जेताचर्य मालवीय की तहरीर के मुताबिक बनारस के रहने वाले शरद पांडेय पुत्र ओम प्रकाश पांडेय से उनकी पहचान हुई। उसने खुद को आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शाखा सिविल लाइंस का रिकवरी मैनेजर बताया। शरद ने बताया कि चकिया का एक मकान उसके बैंक से लोन पर है। किस्त जमा न होने के कारण बैंक 22 लाख में वह मकान बेच रहा है। आरोप है कि इसी मकान को दिलाने के लिए शरद ने जेताचर्य से पहले 14 लाख 56 हजार और फिर दस लाख 3...