मेरठ, अक्टूबर 25 -- थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत उदय कुंज कॉलोनी में किसी और का मकान दिखाकर आरोपी ने दंपति से ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने थाना पल्लवपुरम में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पल्लवपुरम फेज-दो निवासी मंतर्णा शर्मा पत्नी पवनवीर शर्मा ने बताया कि वह पल्लवपुरम में मकान खरीदने की तलाश कर रहे थे। उनकी मुलाकात मुजफ्फरनगर में मीरापुर क्षेत्र के देवलपुरी निवासी अमित राठी से हुई। अमित ने मंतर्णा से कहा उसका एक मकान पल्लवपुरम फेज-दो ओ पाकेट में है। वहां उसका परिवार रहता है और उस वह मकान को बेचना चाहता है। मंतर्णा अपने पति संग मकान देखने गई, जहां अमित राठी और हरमीत कौर मिले। मकान की कीमत 70 लाख रुपये बताई। मकान का सौदा होने पर मंतर्णा ने 50 हजार अमित राठी के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए, जबकि दो लाख नगद दिए। तीन माह में...