गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- गाजियाबाद। मकान दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नंदग्राम थानाक्षेत्र के मोमराज नगर में रहने वाली मालावती का कहना है कि नेहरू नगर थर्ड में रहने वाली बिंदिया जैन उसके पति सचिन ने मकान दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये ठग लिए। मालावती के मुताबिक बिंदिया जैन ने उनकी बेटी निशा को पंचवटी क्षेत्र में एक मकान साढ़े सात लाख रुपये में दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए उसने पांच लाख रुपये एडवांस देने को कहा। उन्होंने अपने केनरा बैंक खाते से चार लाख रुपये ऑनलाइन तथा एक लाख रुपये नगद बिंदिया को दे दिए। बाद में जब उन्होंने मकान के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि मकान बिंदिया का नहीं है। रुपये वापस मांगने पर बिंदिया और उसके पति ने टुकड़ों में ...