फरीदाबाद, मई 27 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ की शिव कॉलोनी के लोग इन दिनों अपने मकान तोड़े जाने की कार्रवाई को लेकर डरे हुए हैं। उनका आरोप कि उन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एसडीओ औऱ जेई मकान खाली करने के लिए परेशान कर रहे हैं। वे लोग पिछले 50-60 साल से वहां रह रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजा नाहर सिंह द्वारा उनके पूर्वजों को यह जमीन रहने के लिए दी गई थी। उनका दावा है कि इस कॉलोनी को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पास भी कर दिया और उन्हें हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। इसके बावजूद उनके मकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई को लेकर डराया जा रहा है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके इन मकान का स्वामित्व लेटर उन्हें दिए जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...