अंबेडकर नगर, सितम्बर 14 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के बकड़ापुर गांव में रविवार को एक पुराना मकान भर भराकर ढह गया। मकान गिरने से बुजुर्ग महिला तथा एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। हल्ला गुहार पर ग्रामीणों ने मवेशी तथा महिला को जैसे तैसे बाहर निकाला। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हंसवर थाना क्षेत्र के बकड़ापुर निवासी रोहित पुत्र रतीलाल अपने मकान में परिवार के साथ रहते हैं। पुराने मकान में मवेशी रहते हैं। रविवार को मवेशी पुराने मकान में मौजूद थे तथा उसी के दरवाजे पर रोहित की मां शांति देवी (65) बैठी थी। दोपहर को मकान का कच्चा दीवार का भाग अचानक भर भराकर गिर गया, जिससे मवेशी तथा शांति देवी मलबे में दब गयी। हल्ला गुहार पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे गंभीर रूप से घ...