बागपत, अगस्त 3 -- बामनौली गांव में शनिवार को विधवा महिला का मकान अचानक भर भराकर गिर गया। गनीमत रही कि उस मकान में कोई नहीं था। मकान के मलबे के नीचे दबकर लाखों रूपए की कीमत का सामान नष्ट हो गया। पिछले कई दिनों क्षेत्र में बारिश चल रही है। जिसके कारण बामनौली गांव निवासी विधवा महिला कमलेश पत्नी धर्मवीर शनिवार शाम सात बजे अपने पोते आदित्य व आर्यन और बेटे सोनू के साथ घर के बाहर रास्ते किनारे चारपाई डालकर बैठी थी। अचानक मकान का एक कमरा भर भराकर गिर गया। जिसके नीचे घर में रखा संदूक, चारपाई, पंखे, कूलर, बिस्तरे, कीमती कपड़े आदि दबकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर सामान सुरक्षित निकालने का प्रयास किया, लेकिन मलबे के नीचे दबकर सभी सामान नष्ट हो चुका था। मलबे में दबकर नष्ट हुए सामान की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। ग्राम प्रधान रामबि...