रामपुर, नवम्बर 5 -- थाना शहजादगनर के गांव मगरमऊ में सोमवार रात को एक मकान भरभरा कर गिर गया। इससे मकान में सो रहे परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव निवासी दान सिंह ने पांच साल पहले मकान बनवाया था। जिसमें सोमवार रात को वह अपने परिवार के साथ सोये हुए थे। अचानक से मकान की छत गिर गई। इसमें दान सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा और दोनों बेटियां निशा और रोशन दब गईं। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दान सिंह और उनके बच्चों को सुरक्षित तरीके से मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा। यहां उनकी हालत अभी सामान्य बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...