प्रयागराज, नवम्बर 8 -- करछना के अजय कुमार सिंह द्वारा बैंक की नीलामी में कटरा स्थित मकान खरीदने के चार साल बाद भी अब तक कब्जा नहीं मिल सका है। पिछले साल डीएम के आदेश पर मकान खाली कराया गया था। लेकिन, आरोपियों ने फिर से मकान का ताला तोड़कर अवैध कब्जा कर लिया। अजय सिंह की तहरीर पर कर्नलगंज थाना पुलिस ने आरोपी आकाश चंद्रा समेत उसकी पत्नी व बेटे-बेटियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। करछना के अजय कुमार सिंह की तहरीर के अनुसार, यूको बैंक के नीलामी में 30 दिसंबर 2021 को कटरा स्थित मकान खरीदा था। मकान में पहले से वरिष्ठ लेखाकार आकाश चंद्रा काबिज थे। बैंक की ओर से कई बार नोटिस के बावजूद मकान खाली नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश पर 16 दिसंबर 2024 को मकान खाली कराया गया। मकान पर बिजली का 4.69 लाख, जलकर का 1.37 लाख और गृहकर 46 हजार रुपये बक...